रमनसिंह को सपने में भी बदलापुर दिखता है । घोटाले और अवैध तरीके से कमाए पैसों से रमन सिंह को नींद कैसे आती है

Spread the love

नान घोटाले के मुख्य आरोपी शिवशंकर भट के न्यायालय में शपथपत्र देकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने और उनके मंत्रियों और अधिकारियों ने नान घोटाले में करोड़ों रुपये का लेनदेन किया है ।

भट्ट के आरोपों के बाद रमनसिंह ने एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि भट्ट पर सरकार द्वारा दबाव डालकर इसतरह का बयान दिलवाया जा रहा है ।

ज्ञात हो कि भट्ट पर नान घोटाले में संलिप्त होने के कारण उनपर कार्यवाही करते हुए और न्यायालीन मामलों के आरोप पर भाजपा कार्यकाल में उन्हें जेल हुई थी । और ये स्पष्ट समझ आ रहा है कि खुद को और अपनी सरकार को बचाने के लिए भट्ट और अन्य आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही की गई थी । अब रमनसिंह इसे ज़बरदस्ती बदलापुर की कार्यवाही बताकर खुद को, अपने परिवार और मंत्रियों को बचाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं ।

बता दे कि जब शिवशंकर भट्ट पर नान घोटाले का कानूनी शिकंजा फंसा तब उसने कहा था कि मुझे इस मामले में फँसाया जा रहा है और मैं उन सभी लोगों का नाम उजागर करूँगा जो जो नान घोटाले से जुड़े हुए हैं । मेरे पास सबका कच्चा चिट्ठा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *