नई दिल्ली, 25 मार्च 2020, 15.20 hrs : देश कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है । इस महामारी से बचाने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम कोशिश कर रहे हैं । इस संक्रमण से बचाव हेतु केंद्र की ओर से 15,000 करोड़ की राशि की घोषणा भी कल, 24 मार्च को देश को दिए गए संदेश में उन्होंने किया जिसे इस संक्रमण के विकराल रूप को देखते हुए, बहुत कम माना जा रहा है ।
दूसरी ओर 20 मार्च को ही केंद्र सरकार ने अपने राजपत्र में राष्ट्रपति भवन क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए 20,000 करोड़ का प्रावधान किया गया है । ऐसे संकट के समय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मात्र 15,000 करोड़ और राष्ट्रपति भवन के विकास के लिए 20,000 करोड़ ! स्वास्थ्य ज़रूरी है या राष्ट्रपति भवन का विकास ?