रायपुर, 24 मार्च 2020, 18.30 hrs : काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल, इस विकराल महामारी से लड़ने के लिये 5 करोड़ रुपये का सहयोग किया हैं । राहत कोष में फण्ड देने वाले राहुल गांधी बने पहले सांसद ।
छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरोना रोकथाम सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना एक-एकमाह का वेतन दिया है ।
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने covid 19 रोकथाम सहायता के लिये एक माह का वेतन एक लाख पैंतीस हजार रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है और एक पत्र माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेज सभी मंत्रीगणों विधायको से भी आग्रह करने की अपील की है ।
इसी प्रकार कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने भी covid 19 रोकथाम सहायता के लिये एक माह का वेतन 1 लाख 85 हज़ार रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है ।
कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने एक पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजकर covid 19 महामारी विभीषिका से बचाव एवं राहत कार्य एवं छत्तीशगढ़ सरकार की ओर से उठाये जा रहे एहतिहातन कदम का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों की सराहना की है ।
रायपुर ग्रामीण विधायक सत्य नारायण शर्मा तथा महासमुंद विधायक बिनोद चंद्राकर ने अभिनव पहल कर कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है ।
ज्ञात हो कि वेदांता प्रमुख अनिल अग्रवाल ने कल कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए 100 करोड़ दिए थे ।
सभी ने इन लोगों के प्रयास की सराहना की है ।