भोपाल, 23 मार्च 2020, 15.10 hrs : आज हो जायेगा मध्यप्रदेश का सस्पेंस समाप्त । मध्यप्रदेश के प्रतिपक्ष के नेता गोपाल भार्गव के इस्तीफे के बाद अब स्तिथी स्पष्ट हो गई है ।
15 माह से गद्दी से दूर रहे “मामा” आज रात 9 बजे, चौथी बार लेंगे शपथ । राजभवन में, सादे समारोह में होगा शपथग्रहण । मध्यप्रदेश में फिर होगा “शिव राज” ।
शिवराज सिंह 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल सीएम रह चुके हैं । इस दौरान उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । उनके फिर सीएम बनने पर मध्यप्रदेश के इतिहास में पहला मौका होगा, जब कोई चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा । शिवराज के अलावा अब तक अर्जुन सिंह और श्यामाचरण शुक्ल तीन-तीन बार सीएम रहे हैं ।
गौरतलब है कि 20 मार्च को कमलनाथ के इस्तीफे के बाद सीएम पद की दौड़ में शिवराज ही सबसे मजबूत दावेदार थे । पार्टी का एक खेमा भी मौजूदा विधानसभा में संख्या गणित को देखते हुए अभी फिलहाल शिवराज सिंह चौहान को ही कमान देने का दबाव बना रहा था । अन्य दावेदारों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम भी सामने आया ।
शिवराज सिंह 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल सीएम रह चुके हैं । इस दौरान उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । उनके फिर सीएम बनने पर मध्यप्रदेश के इतिहास में पहला मौका होगा, जब कोई चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा । शिवराज के अलावा अब तक अर्जुन सिंह और श्यामाचरण शुक्ल तीन-तीन बार सीएम रहे हैं ।