रायपुर, 21 मार्च 2020, 21.00 hrs : सावधान हो जाइए, स्मार्टनेस दिखाते कल सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से बाहर निकलने की कोशिश ना करें । आप और आपके परिवार के सदस्य खतरे में पड़ सकते हैं । क्योंकि कुछ कोरोना पोसिटिव लोग शहरों में घूम चुके हैं । आप जितनी सावधानी बरतेंगे, बचे रहेंगे । वरना अपने साथ साथ दूसरों को भी परेशानी में डाल सकते हैं ।
प्रदेश में तीन व्यापारियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है । मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यापारी रायगढ़ जिले के खरसिया निवासी है । एसपी के अनुसार 4 व्यापारी 14 मार्च को कजाकिस्तान घूमने गए थे, वे 19 मार्च को वापस लौटे हैं । उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी गई थी ।
स्वास्थ्य विभाग की सलाह के बाद इन चारों व्यापारियों में से एक व्यापारी ही होम आईसोलेशन में है । वहीं अन्य 3 व्यापारियों ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की भी सलाह को नजरअंदाज किया । तीनों व्यापारी खुलेआम शहर में घूमते हुए और लोगों से मिलते नजर आएं । इसके बाद व्यापारियों को जानने वाले कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए समझाने की कोशिश की तो तीनों व्यापारी उन पर बरस पड़े और बहस करना शुरू कर दिए । मामले का पता लगते एसपी संतोष सिंह ने तस्दीक करने स्थानीय थाना को निर्देश दिया । शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने तीनों व्यापारियों के खिलाफ महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3, और आईपीसी की धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है । हालांकि तीनों व्यापारियों की अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है ।
वहीं छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना वायरस पोसिटिव युवती भी शहर के कई इलाकों में घूम चुकी है । इसलिए कोरोना वायरस से बचिए । कल सुबह 7 से रात 9 बजे तक”जनता कर्फ़्यू” में घर से बाहर ना निकलने का निवेदन नहीं, एक तरह से सरकार ने undeclared order ही दिया है । इस order का पालन कीजिये । देश के प्रधानमंत्री और हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील को गम्भीरता से लीजिये ।
खतरा तो है, इसलिए सावधानी भी ज़रूरी है । “जनता कर्फ्यू” का कड़ाई से पालन करिये ।
देखा जाए तो सुबह 7 से रात 9 बजे तक ही नहीं, यह आइसोलेशन होगा, आज, शनिवार की रात 9 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक । मतलब, आप 34 घण्टे आइसोलेशन में रहेंगे और यही सबसे उत्तम उपाय है कोरोना वायरस को मात देने का ।
खुद बचें, अपने परिवार और परिचितों को बचायें । एक दिन घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो आसमान नहीं गिर जाएगा या महाभारत ढ़ूढ़ नहीं हो जाएगी ।
इसे अपने रिश्तेदारों और बताएं ।
पुलिस, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी हीरो हैं, जो अपने जीवन को दाँव पर लगा कर हमारी सुरक्षा के लिये दिन रात, जी जान से लगे हैं । उन्हें धन्यवाद दीजिए, आशीर्वाद दीजिए और SALUTE करिये ।