रायपुर, 20 मार्च 2020, 20.00 hrs : कोरोना वायरस से बचाव के कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने मुंबई से रायपुर आने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे तत्काल एकांत में चले जायें ।
कोरोना वायरस के संक्रमण का ख़तरा टालने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने एक सन्देश जारी किया है ।
मुम्बई से रायपुर आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट क्रमांक AI651 दिनांक 15 मार्च 2020 समय 11:45 AM में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से स्वास्थ्य विभाग अपील करता है कि उक्त फ्लाईट में यात्रा करने वाली यात्री COVID-19 से संक्रमित होकर पॉजिटीव पाई गई है, अतः अपने एवं जन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह अति आवश्यक है कि आप 14 दिनों तक होम आईसोलशन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए अपने निवास के एक कमरे में ही रहे और घर का एक ही सदस्य मास्क लगाकर आपको आवश्यक वस्तु प्रदान करें । किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें । इस अवधि में यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हो तो एहतियातन तौर पर कृपया अपने निकटतम शासकीय चिकित्सालय में संपर्क कर अपनी जानकारी उपलब्ध कराएं एवं अपनी प्रारंभिक जॉच करा लें ।
किसी भी प्रकार की समस्या, शंका व समाधान के लिए अपने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या टोल फ्री नंबर 104 से संपर्क कर सूचित करें ।
वहीं रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट के दरों में बढ़ोतरी कर दी है । पहले 10 रुपये में मिलने वाली प्लेटफॉर्म टिकट अब 50 रुपये में मिलेगी । रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट में वृद्धि के पीछे कारण मांस जा रहा है कि रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म में ज़्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए किसी भी भीड़ वाली जगह में जाने से रोकने के लिये, यह भी एक क़दम है किंतु टिकट दरों में वृद्धि से उन लोगों के लिये भी परेशानी का सबब भी बन रहा है जिन्हें मजबूरी में स्टेशन जाना ज़रूरी है ।