नई दिल्ली, 19 मार्च 2020, 20.30 hrs : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के संदर्भ में जनता से की अपील । कहा कि संकट की इस घड़ी में सावधान रहें । खुद भी कोरोना वायरस से बचें और दूसरों को भी मदद करें ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के अफवाहों से बचें । 22 मार्च तक जनता कर्फ़्यू का पालन करें । सुबह 7 से रात 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलें । कुछ लोग हमारी शक्ति हैं । डॉक्टर, नर्स और मीडिया सेवा में लगे हैं ।
उन्होंने कहा है कि आर्थिक व्यवस्था पर भी असर पड़ा है । व्यापारियों से प्रधानमंत्री ने अपील की है कि अपने कर्मचारियों जो हमारी सेवा करते हैं, उनका वेतन ना काटें । हमें सतर्क रहना है । संकल्प और संयम की ज़रूरत है । हम संकल्प लें कि खुद भी बचेंगे और दूसरों को भी बचायेंगे ।