नई दिल्ली, 15 मार्च 2020, 11.30 hrs : कोरोना वायरस का असर देश-दुनिया में दिख रहा है । इस जानलेवा बीमारी के चलते जहाँ विश्व में 5000 के करीब मौतें हो चुकी है वहीं भारत मे भी अब तक 2 मौत का खुलासा हुआ है । कल, 16 तारीख को तय होगा की लोकसभा सत्र स्थगित होगा या नहीं ।
भारत के अनेक राज्यों में शैक्षणिक संस्थानों, मनोरंजन के सभी संस्थान अनेक सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों में छुट्टी के अलावा विधानसभा के चल रहे सत्र भी स्थगित कर दिये गए हैं ।
इसी के चलते यह भी माना जा रहा है कि लोकसभा का बजट सत्र भी स्थगित किया जा सकता है । सूत्रों से जानकारी मिली है कि लोकसभा सत्र 20 मार्च से स्थगित हो सकता है । कोरोना वायरस के असर को लेकर यह सावधानियां बरती जा रही हैं ।