रायपुर, 3 मार्च 2020, 21.30 hrs : आज छत्तीसगढ़ के संजीवनी बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1,02,907 का बजट पेश किया । मुख्यमंत्री ने शिक्षा कर्मचारियों को दिया संविलियन की सौगात । शिक्षा कर्मी इस बजट से बेहद खुश हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए हर्ष व्यक्त किया ।
प्रदेश में लगभग 16 हज़ार शिक्षा कर्मी हैं । लम्बे समय से वे संविलियन की मांग करते आ रहे थे । आज जब विधानसभा में 2020 का बजट मुख्यमंत्री ने पेश किया तो सभी शिक्षा कर्मियों में हर्ष की लहर दौड़ गई । 2 साल पूरे होने पर, 1 जुलाई, 2020 से शिक्षा कर्मियों का संविलियन होगा ।
इसी तरह गाँव, गरीब, किसान पर फोकस, संजीवनी बजट 2020 में मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि युवाओं के लिए हर साल युवा महोत्सव, आदिवासी महोत्सव के आयोजन के अलावा, छात्रावास बनाये जाएंगे ।
नवा रायपुर में 95 एकड़ में सरकारी भवन बनाये जाएंगे । 2020-21 के लिए कोई नए टैक्स नहीं होंगे ।