रायपुर, 29 फरवरी, 2020, 18.10 hrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर को आयकर विभाग के अधिकारियों ने आखिरकार सील कर दिया है ।
आईटी के अधिकारी पिछले 24 घंटे से अधिक समय से सौम्या चौरसिया के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके नहीं आने पर आईटी विभाग के अधिकारियों ने घर में दरवाजे को चपड़े से सील कर दिया ।
28 फरवरी, दोपहर 1:00 बजे के करीब, आईटी विभाग और ईडी की टीम सौम्या चौरसिया के घर जाँच करने पहुंची थी । यहां सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किये गए थे । सौम्या चौरसिया एवं उनके परिवारों के सदस्यों के घर पर नहीं होने के कारण, सभी आईटी अफसर, सौम्या के घर के बाहर ही बिस्तर लगाकर रात गुज़री । इन अफसरों की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात थे ।
राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के घर में दो दिनों से चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई देर रात खत्म हो गई । कार्रवाई पूरी करने के बाद भारी सुरक्षा के बीच रात 12 बजे आईटी की टीम 3 सूटकेस के साथ, होटल वापस लौटी ।
बताया जा रहा है कि सूटकेस में महापौर और उनके परिवार के संपत्ति से जुड़े दस्तावेज थे । छापे के दौरान टीम ने एजाज ढेबर और उनके परिवार के मोबाइल और घर के कम्यूटर के डेटा भी खंगाले हैं ।
टीम ने एक्सपर्ट बुलाकर डिलीट हुए डेटा का बैकअप लिया और उसे हार्डडिस्क में ट्रांसफर लेकर अपने साथ ले गई । जांच के दौरान कई बार विवाद के हालात भी बने जिसके कारण टीम को लीड कर रही महिला अधिकारी होटल वापस चली गईं ।
देर रात दस्तावेजों का मिलान करने के बाद अधिकारी दोबारा वापस आईं और कार्रवाई पूरी की । करीब 9 बजे महापौर एजाज ढ़ेबर को घर से बाहर जाने और परिजनों से मिलने की अनुमति दी गई । महापौर इस कार्रवाई को पॉलिटिकल छापा बता रहे है ।
वहीं दूसरी ओर रायपुर के कारोबारी गुरचरण सिंह होरा के निवास पर पिछले तीन दिनों से लगातार जाँच चल रही है । IT अधिकारियों ने नोट गिनने की मशीन भी बुलवा ली है ।
IT विभाग की जाँच आज लगातार तीसरे दिन भी जारी है । सूत्रों से पता चला है कि जाँच के दौरान, छत्तीसगढ़ के कुछ अधिकारियों और नेताओं के घर से दस्तावेजों के अलावा करोड़ों रुपये नगद भी मिले हैं जिसके लिए नोट गिनने की मशीनें मंगाई गई हैं ।
इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर को दिल्ली रवाना हुए जहाँ वे काँग्रेस के बड़े नेताओं से भेंटकर IT विभाग की छापेमारी पर चर्चा करेंगे । साथ ही प्रदेश के विभिन्न मुद्दों के अलावा मार्च में होने वाले राज्यसभा चुनाव पर भी बात करेंगे ।