रायपुर, 15 फरवरी 2020, 15.45 hrs : राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर इलाके में घर में घुसकर कट्टे की नोक पर हुई 50 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता । पुलिस ने लूट के इस मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है और पांच आरोपियों को दिल्ली से 30 किलोमीटर पहले ही गिरफ्तार कर लिया, साथ ही लूट की रकम भी बरामद कर ली ।
रायपुर एसएसपी आरिफ़ शेख़ ने बताया कि पकड़े गए पांचो आरोपी अशोक जाखड़ (30), प्रेम जाट (22), जयकिशन गोदारा (20), गणेश जाट (22) और भवर चौधरी (20) है, जो बिकानेर, राजस्थान से है ।
शुक्रवार को टिम्बर व्यापारी के यहां काम करने वाले बजरंग शर्मा ने देवेंद्र नगर थाने में मामले की रिपोर्ट लिखाई थी । पुलिस ने मामला भादवि की धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी ।
इसी दौरान पुलिस टीम को आरोपियों के राजस्थान में होने की जानकारी हुई । पुलिस टीम, खोज के लिए रवाना की गई । पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी घटना के बाद गीतांजलि एक्सप्रेस से नागपुर के लिए रवाना हुए है और नागपुर से निजामुद्दीन एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे है । रायपुर पुलिस की अन्य मामले में दिल्ली में कैम्प कर रही टीम को ट्रेन से आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया । दिल्ली में कैम्प कर रही टीम द्वारा चली ट्रेन में, निजामुद्दीन से 30 कि.मी. पूर्व ट्रेन में चढ़कर, सभी बोगियों को चेक करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार किया और लूटी हुई रकम बरामद किया ।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया की पूर्व में प्रार्थी के यहाँ काम कर चुका कर्मचारी मालाराम ने आरोपियों को बताया था कि उस फ्लैट में कैश का लेन-देन होती रहती है । वहाँ बड़ी रकम मिल सकती है । यह जानकारी मिलने के बाद सभी आरोपी अलग-अलग साधनों से 11 फरवरी को रायपुर पहुचे और मालाराम द्वारा उपलब्ध कराये गये रूम मे जाकर रूक गये । दो दिन तक उन्होंने फ्लैट की रेकी की और 13 फरवरी को फ्लैट किराये में लेने का बहाना बनाकर अंदर घुस कर लूट की घटना को अंजाम दिया । भागते समय रेल्वे स्टेशन के पास स्थित गुरूद्वारे के नाले में कट्टे को फेंक दिया ।
आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । DG डी एम अवस्थी ने 1 लाख रूपये का नगद ईनाम एवं इन्द्रधनुष योजना के तहत प्रमाण पत्र एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर ने 30 हजार रूपये का नगद ईनाम प्रदान करने की एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आरिफ़ शेख़ ने 10 हजार रूपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।