रायपुर,12 फरवरी 2020, 14.10 : राजधानी रायपुर में चल रही चालानी कार्रवाई का विरोध में उतरे विधायक शर्मा, उपाध्यक्ष और जुनेजा ।
राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का सबसे उपयुक्त हल निकाला जनता को आर्थिक दण्ड देने का ।
ज्ञात हो कि बच्चों की सालाना परीक्षा निकट हैं और उन्हें चौक चौराहे पर रखकर चालान काटने में भय का माहौल बनाकर उनका समय बर्बाद कर रहे हैं ।
सबसे बड़ी बात यह है कि लाइसेंस देने के समय बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने का प्रावधान छत्तीसगढ़ परिवहन निगम में बिलकुल भी नहीं है । इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है । आर्थिक दण्ड से सभी परेशान हैं ।
इसके विरोध को लेकर जनप्रतिनिधि ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया है । एसएसपी आरिफ शेख से चालानी कार्रवाई पर रोक लगाने पर विधायक उपाध्याय के ऐलान के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि कोई भी विरोध करें चलानी कार्रवाई किसी भी हालत में नहीं रूकेगी ।
आपको बता दे के विधयक उपाध्याय ने कहा कि चालानी कार्रवाई से जनता परेशान हो रही है । इसे बंद नहीं किया गया वे तो खुद सड़क पर उतर कर बंद करवाएंगे । जबाव में एसएसपी आरिफ शेख ने कहा कि कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जनता सहयोग कर रही है ।