* टायर किलर एक तरह से ब्रेकर ही है, इसमें बड़ी-बड़ी कील लगी होती हैं ।
* रॉन्ग साइड गाड़ियों पर सख्ती के लिए ट्रैफिक पुलिस टायर किलर लगाने की तैयारी में है ।
* चार लाख की लागत से मंगाई गई मशीन, गाड़ी गलत दिशा से आई, तो टायर पंक्चर हो जाएंगे ।
रायपुर, Feb 05, 2020, 08:46 hrs : जीई रोड तेलीबांधा में जिन दो जगह पर डिवाइडर खोला है, वहां पर अब टायर किलर लगाने की तैयारी है। क्योंकि यहां लोग रॉन्ग साइड से आकर गाड़ी मोड़ते हैं । इस कारण वहां पर अक्सर जाम लगता है । यहां लगातार हादसे भी हो रहे हैं । इसलिए रॉन्ग साइड गाड़ियों पर सख्ती के लिए ट्रैफिक पुलिस टायर किलर लगाने की तैयारी में है ।
टायर किलर एक तरह से ब्रेकर ही है। इसमें बड़े-बड़े किल लगे होते हैं । गाड़ी गलत दिशा से आकर इसके ऊपर से गुजरती है, तो टायर पंक्चर हो जाएंगे। सही दिशा से गाड़ी इसके ऊपर से गुजरती है, तो कुछ नहीं होता है । पुलिस ने बताया कि एक टायर किलर की कीमत पौने दो लाख के लगभग है । रायपुर पुलिस ने दो टायर किलर का ऑर्डर दिया है, जो अगले महीने आएगी । इसके आने के पहले ही इसे लगाने की जगह भी तय कर दी गई । शुरुआत में इसे तेलीबांधा में दो स्थानों पर लगाया जाएगा ।
डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि शहर में गलत दिशा से गाड़ी चलाने के कारण सबसे ज्यादा हादसा हो रहा है । जहां पर डिवाइडर बंद कर दिया गया है, वहां पर ज्यादातर लोग गलत दिशा से आते-जाते हैं । नेशनल हाइवे तक में लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं । इसलिए टायर किलर खरीदा जा रहा है। पुराने बजट से दो मशीन मंगाया गया है । नए बजट में और भी टायर किलर की खरीदारी की जाएगी ।
बड़े शहरों में मशीन का उपयोग, इससे सुधर रही व्यवस्था : दिल्ली, नोएडा, मुंबई समेत कई बड़े शहरों में टायर किलर ब्रेकर का उपयोग किया जा रहा है । जहां पर सबसे ज्यादा रॉन्ग साइड चलने की शिकायतें हैं, वहां पर पुलिस मशीन लगाकर छोड़ देती है । लोगों की गाड़ी जब पंक्चर होती हैं, और टायर बुरी तरह खराब होता है । तब लोग सचेत होते हैं । बड़े शहरों के अध्ययन के बाद इसे रायपुर में लगाने का फैसला किया गया है । पुलिस ने शहर में ऐसे 25 से ज्यादा स्पॉट का चयन किया है, जहां पर रॉन्ग साइड चलने की सबसे ज्यादा शिकायतें है । पुलिस को भरोसा है कि इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा लोग गलत दिशा से गाड़ी चलाने छोड़ देंगे ।
हाईस्पीड काे लेकर फिर शुरू किया जाएगा अभियान : पुलिस हाईस्पीड गाड़ियों काे लेकर फिर अभियान शुरू करने वाली है । हाईस्पीड गाड़ी पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस के पास दो हाईटेक गाड़ी है, जिसमें स्पीड राडार लगा हुआ है । इस साल कुछ और मशीन खरीदने की तैयारी की जा रही है ।
पुलिस मुख्यालय ने सरकार को इसके लिए चिट्ठी भी लिखी है । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिन में शहर के आउटर में स्पीड राडार मशीन से कार्रवाई की जाएगी । हर रोज जगह बदल-बदलकर गाड़ी खड़ा की जाएगी, ताकि हाई स्पीड गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती किया जा सके । पुलिस ने बुधवार से कार्रवाई की तैयारी कर रही है