नई दिल्ली, 4 फरवरी 2020, 14.25 hrs : केंद सरकार अब देश की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड अब निजी हाथों में जाने के लिए तैयार कर रही है । मोदी सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है ।
सरकार इसका निजीकरण करने जा रही है । इसके लिए सरकार बेहद जल्द कंपनी के लिए उचित बोली लगाने के लिए कंपनियों व औद्योगिक घरानों से आवेदन आमंत्रित करने वाली है ।
सरकार ने इसके बारे में 20 नवंबर,2019 को ही फैसला ले लिया था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने 20 नवंबर को सरकार की पूरी हिस्सेदारी बेचकर बीपीसीएल के निजीकरण का निर्णय लिया था ।
माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम का काफी विरोध होगा क्योंकि बीपीसीएल की कुल मार्केट वैल्यू फिलहाल 55 हजार करोड़ रुपये है । सरकार की मंशा अपनी 53.29 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 60 हजार करोड़ रुपये की कमाई करने का है । बीपीसीएल के फिलहाल देशभर में 15 हजार के करीब पेट्रोल पंप और लगभग 6 हजार एलपीजी वितरक हैं ।