छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सभी संभागों में प्रभारी नियुक्त

Spread the love

रायपुर, 02 फरवरी 2020, 18.00 हरष : छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के रूप में प्रदेश के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को शीघ्र ही अंतराष्ट्रीय T20 फॉर्मेट में बड़ी सौगात मिलने जा रही है ।

IPL की तर्ज पर होने वाले CPL- T20 क्रिकेट मुकाबलों के लिए प्रदेश के सभी 28 जिलों से चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, 2 जिलों का एक प्रभारी बनाया गया है, जो अपने जिलों में ट्रॉयल प्रतियोगिता करा कर खिलाड़ियों का चयन कर रहें हैं, यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है ।

इस प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, संरक्षक श्री टी.एस. सिंहदेव कैबिनेट मंत्री, श्री शिव डहरिया कैबिनेट मंत्री, श्री मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस होंगे। कई प्रदेशों ने अपने राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा व अपने खिलाड़ियों को बड़े अवसर प्रदान करने यह लीग प्रतियोगिता प्रारम्भ की है, अब यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में भी प्रारम्भ कर रहे हैं । इसके लिए BCCI, IPL कमेटी और CSCS को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, इस प्रतियोगिता के प्रारम्भ होने से हमारे प्रदेश के खिलाड़ी भी IPL और देश के लिए खेल सकेंगे । यह प्रतियोगिता मार्च में प्रस्तावित की गई है, जिसके लिए प्रदेश भर में जोरों की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है, इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 8 टीमों में सिर्फ छत्तीसगढ़ के चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ही अवसर मिल सकेगा ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने प्रदेश के सभी संभागों में प्रभारी नियुक्त किये हैं जो इस प्रकार है : बस्तर संभाग से राजेश बाफना बीजापुर, विप्लव मलिक दंतेवाड़ा, बलराम यादव जगदलपुर, योगेंद्र पांडेय बस्तर ग्रामीण, आकाश राव कांकेर, नमन झाबक भानुप्रतापपुर। सरगुजा संभाग से शैलेन्द्र प्रताप सिंह अम्बिकापुर, विनीत जायसवाल अम्बिकापुर, राजेश जैन सूरजपुर, अर्जित गुप्ता बलरामपुर, फैजुल्ला सिद्दकी कोरिया, दुर्ग संभाग से आलोक ठाकुर दुर्ग, राजेन्द्र सिंह भिलाई, जगजीत सिंह बेमेतरा, कुलदीप कुलांजकर राजनांदगांव, कवर्धा प्रमोद लूनिया, बिलासपुर संभाग से नीरज राजा अवस्थी बिलासपुर ग्रामीण, उस्मान खान बिलासपुर, निर्मल सिंह कोरबा, अनिल प्रजापति कोरबा, मिथुन गोल्डी नायक रायगढ़ । रायपुर संभाग से पीयूष डागा रायपुर, मनोज तिवारी बलौदाबाजार, नरेंद्र सिंह धमतरी, निर्मल जैन महासमुंद से प्रभारी बनाये गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *