
रायपुर, 28 जनवरी 2026 2.10 hrs : वैसे तो छत्तीसगढ़ में सिर्फ़ उंगली पर गिनती के न्यूज़ चैनल ही दिखाई देते हैं । पर जनसंपर्क द्वारा प्रतिमाह कुल 67 न्यूज़/TV चैनलों को विज्ञापन दिया जाता है वह भी करोड़ो का ।
RTI से निकाला यह दस्तावेज देखिए,अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक इन 67 न्यूज़ /TV चैनलों को 18 करोड़ 57 लाख का भुगतान किया गया है।


झारखंड,कश्मीर,उत्तराखंड,पंजाब,हरियाणा के न्यूज़/TV चैनल भी छत्तीसगढ़ के जनता की गाढ़ी कमाई दुह कर रहे हैं,इनमें से कइयों का तो आपने नाम भी नहीं सुना होगा ओमेगा ब्राडकास्ट,ओमेगा टीवी,संगीत ऑडियो,सौभाग्य मीडिया,सोफिया एंटरटेनमेंट,शार्प ऑय, ख़ुशी एडवर्टिजमेंट,केडीएम बिज़नेस,जयपुर मीडिया… तो क्या यहाँ भी 40% कमीशन का खेल है?