
नई दिल्ली, 2 जनवरी 2026, 7.14 pm : अभी अभी बड़ी ख़बर आई है । टीम इंडिया अगस्त – सितंबर में बंगला देश, 6 मैच खेलने जायेगी ।
सूत्रों से ख़बर मिली है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त/सितंबर में क्रिकेट खेलने जायेगी । भारतीय टीम वहां 3 वन डे और 3 T20 खेलेगी ।
ज्ञात हो कि बांग्लादेश में हिंसा को लेकर IPL में मुस्तफिजुर रहमान के होने पर बवाल मचा हुआ है । इस बीच BCB ने भारत के बांग्लादेश दौरे का एलान कर दिया है ।
बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा का विरोध भारत में हो रहा है, जिस कारण बांग्लादेशी प्लेयर के आईपीएल में होने की भी आलोचन हो रही है । इस बवाल के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन इंचार्ज शहरियार नफीस ने क्रिकबज़ को बताया, “बांग्लादेश और भारत के बीच जो सीरीज़ पहले स्थगित कर दी गई थी, उसे रीशेड्यूल किया गया है ।”
रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अब 28 अगस्त को आने वाली है, जिसमें वनडे मैच 1, 3 और 6 सितंबर को खेले जाएंगे । T20I मैच 9, 12 और 13 सितंबर को खेले जाएंगे ।