
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर 2025, 4.15 pm : चुनाव आयोग ने बिहार की 243 सीटों में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है । चुनाव दो चरणों में होंगे । पहला चरण 6 नवम्बर को 121 सीटों तथा दूसरा चरण 11 नवम्बर 122 सीटों पर होंगे ।
इस चुनाव में NDA और महागठबन की साख दांव पर लगी हुई है । भारतीय जनता पार्टी के साथ 9 बार के जेडीयू के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दसवीं बार मैदान में हैं। वहीं बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव के बेटे, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कांग्रेस के साथ कुर्ते की कमीज़ ऊपर उठते हुए दिख रहे हैं । सूत्रों के अनुसार अभी तो उनका पड़ला भारी समझ आ रहा है । सब कुछ बीजेपी और जेडीयू की रणनीति पर टिका हुआ है ।
चुनाव आयोग के आयुक्त ने बिहार चुनाव दो चरणों में आयोजित करने की घोषणा कर दी है । वहीं मतगणना 14 नवंबर को होंगे ।