अक्टूबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव… दुर्गा पूजा/छठ के बाद संभव…

Spread the love

नई दिल्ली, 4 सितम्बर 2025,  12.30 pm : बिहार के विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने के संकेत हैं । किसकी होगी दिवाली यह है बड़ा सवाल ?

बिहार में होने वाले चुनाव की घोषणा जल्द होने की संभावना जताई जा रही है । अक्टूबर में होने वाले दशहरा एवं छठ पर्व के बाद कभी भी हो सकती है चुनाव की घोषणा ।

2025 के बहुत विधानसभा चुनाव में NDA और INDI में जम कर बयानबाजी और पैतरेबाजी जारी है ।  स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि ये आंकलन लगाना मुश्किल हो गया है कि किस दल का पड़ला भारी है ।  एक ओर तेजस्वी – राहुल दम लगा रहे हैं तो दूसरी ओर 9 बार के  मुख्यमंत्री नीतीश और चिराग पासवान जीत के लिए पूरी तरह आशान्वित हैं ।

अक्टूबर/नवंबर तक नतीजे आने की संभावना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *