त्योहार बने पुलिस के लिए चुनौती … DJ और यातायात … कोर्ट के आदेश का पालन कर पाएंगे पुलिस प्रशासन…?

Spread the love

रायपुर, 25 अगस्त 2025 5.10 pm : त्यौहारों का मौसम गणेश चतुर्पथी, दुर्गा पूजा, दशहरा इत्याई शुरू हो रहा है । ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के लिए यातायात कंट्रोल करना चुनौती भरा रहता है, जो लगभग 10/12 दिनों तक लगातार चलता रहता है । अब कुछ सालों से एक और, नई चुनौती बनती जा रही है, पूजा पंडाल और विसर्जित पर DJ का शोर ।

त्यौहारों के मौसम शुरू होते ही, सड़कों पर मुख्य मार्ग तक अव्यवस्थित बड़े-बड़े पंडाल लग जाते हैं जो ट्रैफिक समस्या को बढ़ावा देते हैं । पुलिस, लाख कोशिशों के बावजूद, इन्हें कंट्रोल नहीं कर पाती और न्यायालय के यातायात संबंधित आदेशों को भी नजरंदाज किया जाता है । भुगतती है आम जनता ।

अब, पिछले कुछ सालों से एक नया चलन शुरू हो गया है, किसी भी पूजा पंडाल में कानफोड़ू DJ sound system बजाने का । पहले भी sound system बजते थे । पर उनकी आवाज़ से आसपास के निवासियों को कुछ ज़्यादा समस्या नहीं होती थी, क्योंकि वो सिस्टम कुछ धीमी आवाज़ में बजते थे । पर इन नए DJ की आवाज़ इतनी पॉवरफुल होती हैं कि घरों के दरवाज़े/खिड़की तक हिलने लगते हैं । साथ ही इसके भारी शोर स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक होते हैं । कुछ मामलों में तो इनके भयंकर शोर से इंसान की मौत तक हो जाती है ।

DJ के शोर पर लगाम लगाने के लिए कोर्ट लगातार आदेश देती आ रही है । पर यह जानलेवा शोर लगातार, और ज़्यादा निडरतापूर्वक जारी है ।

अब पुलिस के सामने, धर्म की आड़ में बेलगाम यातायात समस्या सम्हालना और जानलेवा DJ का शोर को रोकने की चुनौती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *