साय मंत्रीमंडल में 3 नए चेहरे शामिल… लिया शपथ… vpost news ने नामों की कल ही कर दी थी घोषणा…

Spread the love

रायपुर, 20अगस्त 2025, 11.00 hrs : जैसी कल से चर्चा चल रही थी, आज सुबह 10.30 बजे साय मंत्रीमंडल में तीन नए मंत्रियों ने शपथ ली है । राजभव में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह  में अपने नेताओं से मिलने बाहर सैकड़ों समर्थक बेताबी से नारेबाजी करते दिखे ।

कल vpost.in ने जैसी आशंका जताई थी वो सही निकली और तीन मंत्री दुर्ग से गजेंद्र यादव, अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल और आरंग से गुरु खुशवंत साहेब ने मंत्री पद की शपथ ली । तीनों पहली बार विधायक बने हैं ।

इन तीनों नेताओं को कांग्रेस के बड़े नेताओं को हराने के ईनाम में यह पद मिला है ।

युवा नेता गजेंद्र यादव ने दुर्ग के कांग्रेस नेता अरुण वोरा को, राजेश अग्रवाल ने कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को मात्र 90 वोटों से और गुरु खुशवंत साहेब ने कांग्रेस के मंत्री डहरिया को हराया था ।

गजेंद्र यादव आरएसएस में सक्रीय थे तथा पूर्व पार्षद रहने के बाद पहली बार विधायक बने हैं । इन्हें मंत्री पद दे कर बीजेपी ने यादव मतदाताओं को आकर्षित करने का बड़ा दांव खेला है ।

राजेश अग्रवाल पूर्व में कांग्रेस में थे और  पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव के बेहद करीबी थे । किसी नाराज़गी के चलते उन्होंने चुनाव से पूर्व कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था जिसका प्रसाद उन्हें मंत्री बनने के रूप में दिया गया । राजेश अग्रवाल ने टी एस सिंहदेव को मात्र 90 वोटों से हराया था ।

तीसरे मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने भी, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज़ हो कर ऐन चुनाव से पहले, बीजेपी का दामन थाम लिया था ।

अब इनके विभागों का निर्णय भी आज ही हो जाएंगे । वैसे गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, राजेश अग्रवाल को पीएचई  और खुशवंत साहेब को पर्यटन मिल सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *