छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार फ़िर टला … मुख्यमंत्री के विदेश यात्रा से लौटने के बाद संभव…

Spread the love

रायपुर, 17 अगस्त 2025, 4.54 hrs :  लंबे इंतज़ार के बाद छ. ग. मंत्रीमंडल का विस्तार संभावित था । माना जा रहा था कि यह विस्तार 20 अगस्त से पहले हो जायेगा । पर यह विस्तार फ़िर एक बार टल गया ।

मुख्यमंत्री साय 21 अगस्त से विदेश यात्रा पर रहेंगे । प्रदेश में अब तक सिर्फ़ 10 मंत्री ही है ।  सभी आंकलन लगा रहे थे कि बचे तीन मंत्रियों के नाम भी जल्द, यानी 20 अगस्त से पहले हो जायेंगे । किन्तु एक बार फिर यह विस्तार टल गया ।

कल जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल से भेंट करने पहुंचे तभी से मंत्रीमंडल के विस्तार की अटकलें बड़े जोरों से चल रही थीं ।

तीन से चार नाम नए नाम चर्चा में बने हुए थे जिनमें अमर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गजेंद्र यादव, राजेश मूंडत के अलावा और भी कुछ नाम हैं ।

अचानक मंत्रीमंडल के विस्तार पर ब्रेक लग गया । बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के दिये गए नामों पर वरिष्ठ नेताओं की नाराज़गी सामने आ रही है ।

माना जा रहा है कि अब मंत्रीमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री के विदेश यात्रा से लौटने के बाद ही संभव होगा ।

या ये विस्तार फ़िर लंबा टल गया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *