
रायपुर, 1 जुलाई 2025, 12.45 hrs : आज डॉक्टर्स दिवस है । डॉक्टर्स को धरती का भगवान माना जाता है क्योंकि लोग मानते हैं कि डॉक्टर्स के हाथों में उनकी ज़िन्दगी सुरक्षित है ।

इसी विशेष दिवस पर प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जन, डॉक्टर सुनील कालड़ा ने अपने ‘ कालड़ा नर्सिंग होम’ में 7 दिवसीय निःशुल्क सेवाएं देना तय किया है ।
डॉ. कालड़ा को, विगत 35 वर्षों से होली एवं दीपावली त्यौहारों पर मरीजों को निःशुल्क प्राथमिक उपचार करने के उत्कर्ष सहयोग के लिए “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” से सम्मानित किया गया है । डॉ. सुनील कालड़ा “कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर” के संचालक हैं, जो प्रदेश का पहला बर्न सेंटर है ।
त्यौहारों के वक्त जब डॉक्टर्स अनुपलब्ध होते हैं, ऐसे में डॉ. सुनील कालड़ा, दो दिनों तक जरूरतमंद मरीजों को, निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार देते हैं ।
सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” की छत्तीसगढ़ प्रमुख सोनल राजेश शर्मा ने डॉ. सुनील कालड़ा को दिया ।
डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया है कि आज, “डॉक्टर्स दिवस”के विशेष अवसर पर, 1 जुलाई से पूरे एक हफ़्ते, अर्थात 7 जुलाई तक वे अपने अग्रिम पंजीकृत मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श देंगे और साथ ही इलाज एवं जांच पर 50 प्रतिशत की विशेष छूट भी देंगे । इस हेतु सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पंजीकरण करवाना होगा ।