छत्तीसगढ़ की एक और बेटी समीना फ़ारूक़ी ने किया प्रदेश का नाम रौशन

Spread the love

दुर्ग की इंटीरियर डिजाइनर समीना ने दोबारा साबित किया कि छत्तीसगढ़ के युवा किसी से कम नहीं ।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग की इंटीरियर डिजाइनर समीना फखरुद्दीन फ़ारूक़ी को पिछले दिनों, देश की 100 उत्कृष्ट महिला इंटीरियर डिजाइनर का अवार्ड  मिला है ।

भारत की शीर्ष 100 डिज़ाइनर को पिछलेे दिनो दिल्ली में सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम विख्यात कैलिफोर्निया मैगज़ीन ‘ए एंडी’ के भारत संस्करण एवं डि कोवुड द्वारा प्रायोजित किया गया था ।

अपने साक्षात्कार में समीना फ़ारूक़ी ने कहा कि यह कार्यक्रम, महिला सशक्तीकरण के लिए एक अच्छी पहल है । यह अवार्ड इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि जज के पैनल में भारत के विख्यात वास्तुविद (Architect) और सज्जाकार (इंटीरियर डिजाइनर) थे जिनमें मार्तंड खोसला, विनीता चेतन्य, सोनू आयी बारा, इरम सुल्तान एवं भारतीय संस्करण के संपादक ग्रेग फ़ॉस्टर शामिल हैं ।

समीना फ़ारूक़ी, भारत के पूर्वी ज़ोन से केवल 8 चुनी गई डिज़ाइनरों मे, यह सम्मान पाने वाली छत्तीसगढ़ की एकमात्र डिज़ाइनर है । उन्हें यह पुरस्कार लगातार दूसरे वर्ष भी प्राप्त हुआ है । इससे पहले भी समीना को प्री स्कूल और जिम तथा एडवेंचर क्लब का प्रोजेक्ट फ़्रांसीसी अवार्ड के लिए मनोनीत किया गया है ।

रायपुर, सालेम इंग्लिश स्कूल से पढ़ी समीना फ़ारूक़ी, अपने आर्किटेक्ट पति श्री फ़ाकिर फ़ारूक़ी के साथ लम्बे समय से इंटीरियर डिजाइनिंग के बड़े बड़े प्रोजेक्ट कर रही हैं जिनमें प्रमुख हैं …

छत्तीसगढ़ का खैरागढ़ पैलेस एवं एशिया प्रसिद्ध खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के पुनर्वास एवं जीर्णोद्धार की आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर काम किया है, BSR कैंसर हॉस्पिटल, भिलाई, CIIMHANS मेंटल हॉस्पिटल, दुर्ग, सिटी हॉस्पिटल नान गाँव के अलावा अनेक अस्पतालों मेंआंतरिक सज्जा का काम, दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग, कृष्णा पब्लिक स्कूल, रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग, नया रायपुर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स उद्गम की आंतरिक सज्जा, रुंगटा ग्रुप का भिलाई एवं दुर्ग के समस्त स्कूल, डेंटल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज ।

इनके अलावा भी अनेक प्रोजेक्ट्स आज भी उनके पास हैं । समीना को डिज़ाइनिंग दीवा के अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *