रायपुर, जशपुर से विश्वबंधु शर्मा की रिपोर्ट : सहकार भारती की राष्ट्रीय महिला प्रमुख शताब्दी पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक इकाई के रूप में महिलाओं के स्वावलंबन के लिए कार्य कर रहे “सहकार भारती” के बैनर तले हिन्दू कुल तिलक कुमार दिलीप सिंह जूदेव की बहू एवं “घर वापसी” के प्रमुख एवं भाजपा के यूथ आइकॉन प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की पत्नि डॉ हीना जूदेव एक समाज सेविका के रूप में कार्य करते हुए महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सुदूर जंगल में निवासरत वनवासी महिलाओं के बीच एक आंदोलन बन चुकी हैं उनके नेतृत्व में ग्रामीण महिलायें लगातार स्वावलंबन के लिए उपलब्ध संसाधनों द्वारा अपना घरेलू आय बढ़ाने के लिए जुड़ रही हैं ।
उनकी सरलता एवं मनमोहक व्यक्तित्व ग्रामीण महिलाओं को बहुत आकर्षित एवं प्रेरित कर रहा है । “सहकार भारती” का मूल उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं का स्वावलंबन एवं संवर्धन है । उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सहकार भारती के महिला प्रमुख के रूप में डॉ हीना जूदेव की भूमिका यादगार रहेगी और हमसब मिलकर एक नया इतिहास रचेंगे ।
उन्होंने आगे बताया कि 1 और 2 फरवरी को संघ मुख्यालय, नागपुर में सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। जिसमें सहकार भारती की छत्तीसगढ़ टीम की लगभग 200 सदस्य ,डॉ हीना जूदेव के नेतृत्व में 31 जनवरी को संघ मुख्यालय, नागपुर के लिए प्रस्थान करेगी । इस अधिवेशन में विशेष तौर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, नितिन गडकरी, समृति ईरानी जैसे लगभग 21 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे ।