रायपुर, 21 जनवरी, 2020 : 20.50 : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी वित्तीय वर्ष की तैयारियों के चलते आज दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2020-21 की तैयारी में स्कूल शिक्षा, SC/ST/OBC/माइनॉरिटी कल्याण तथा सहकारिता मंत्री खेल सिंह टेकाम से सम्बंधित विभागों के बजट प्रस्तावों पर वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में विचार विमर्श किया ।
ज्ञात हो ही इसी तरह की बैठक कल मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे के विभागों पर भी हुई थी ।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में CRPF के डायरेक्टर जनरल श्री ए पी माहेश्वरी से सौजन्य भेंट की ।
दूसरी ओर सूरजपुर के ग्राम पंचायत केनापारा में वर्ष 1991 से SECL की बन्द पड़ी खदान, जो जलाशय में बदल चुकी थी, उसे जिला प्रशासन और महिला स्व सहायता समूह के सहयोग से पर्यटन स्थल बना दिया गया है । नवम्बर, 2019 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केनापारा में बोटिंग का आनन्द उठा चुके हैं । ग्राम पंचायत केनापारा आज छत्तीसगढ़ के लिए पर्यटन क्षेत्र विकास से स्वरोजगार का एक उदाहरण बन गया है ।