आज सोमवार, 2020 को, बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा बने पूर्णकालिक अध्यक्ष । इससे पूर्व वे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष थे । अमित शाह के बाद नड्डा दूसरे नेता हैं जो दूसरी बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने । जेपी नड्डा को अध्यक्ष बनने पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मंत्री नितिन गडकरी, राजनाथ के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन, नेताप्रतिपक्ष कौशिक तथा अनेक बीजेपी नेता उपस्थित थे ।
जगत प्रकाश नड्डा (59) आम सहमति से भाजपा के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए । उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को पार्टी मुख्यालय में इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया । कोई उम्मीदवार नहीं आने पर उन्हें अध्यक्ष बनाया गया । वे अमित शाह के बाद दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश में सफलता के बाद पार्टी की कमान सौंपी गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। नड्डा का स्वागत और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे ।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत समस्त भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव रखा । जेपी नड्डा को मोदी और अमित शाह के अलावा संघ का करीबी माना जाता है । शाह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद नड्डा को 19 जून 2019 काे कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी ।
हिमाचल से राज्यसभा सांसद हैं नड्डा :
जेपी नड्डा 2012 से हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं। वे भाजपा के संसदीय बोर्ड के सचिव भी हैं । वे मोदी सरकार-1 में केंद्रीयस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पद भी संभाल चुके हैं । 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी थी । वहां भाजपा ने 80 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी । जून 2019 में नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था ।
पटना से ग्रेजुएशन, हिमाचल में विधायक बने :
उनके पिता रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति और पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर थे । ‘जेपी आंदोलन’ में 1975 में भाग लेने के बाद, नड्डा बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में शामिल हुए । वर्ष 1977 में छात्र संघ के सचिव बने । पटना से ग्रेजुएशन के बाद हिमाचल प्रदेश से एलएलबी की। 1983 में हिमाचल यूनिवर्सिटी में छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए । पहली बार 1991 में, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने । नड्डा ने 1993 में हिमाचल विधानसभा चुनाव लड़ा और भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए । 2009 में राज्य सरकार से मंत्री पद छोड़कर वह दिल्ली आ गए ।