रायपुर 20 जनवरी 2020 : छत्तीसगढ़ मंत्रालय में सचिव स्तर पर हुए ट्रांसफर । राज्य सरकार ने डेढ़ दर्जन से अधिक IAS अफसरों के ट्रासफर आर्डर जारी किये है।
आलोक शुक्ला को राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग, प्रमुख सचिव के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम का चेयरमैन बनाया है ।
गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माशिम चेयरमैन से पद से मुक्त करते हुए आबकारी और वाणिज्य का चार्ज दिया गया है । उनके अन्य विभाग यथावत रहेंगे । दूसरी ओर, सिद्धार्थ परदेशी को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। उन्हें पीड्ल्यूडी के साथ-साथ रोड विकास निगम का एमडी बनाया गया है ।
पूरी सूची :
1. एके टोप्पो को समाज कल्याण के सचिव से मुक्त करते हुए बिलासपुर रेवन्यू बोर्ड भेजा गया है ।
2. संगीता पी को सचिव वाणिज्यकर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
3. अन्बल्गन पी को संस्कृति सचिव विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गयाहै।
4..प्रसन्ना आर को सचिव सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है।
5. धनंजय देवागन को सचिव कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं होंगे
6. मुकेश बंसल को वर्तमान विभाग यथावत रखते हुए कमिश्नल ट्राइबल बनाया गया है।
7..सुबोध सिंह को सिकरेट्री पीएचई बनाया गया है।
8..डीडी सिंह को सिकरेट्री जीएडी होंगे।
9..रीता शांडिल्य को सुबोध सिंह की जगह राजस्व चिव बनाया गया है।
10. एस प्रकाश को विशेष सचिव पंचायत बनाया गयाहै।
11. समीर विश्नोई चिप्स के सीईओ एवं ज्वाइंट इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी होंगे।
12. अनुराग पांडेय को सचिव वाणिज्य एवं उद्योग अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
13. धर्मेंश साहू अब डायेरक्टर ओडीएफ होंगे
14. रमेश कुमार शर्मा आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है।