घरों के साथ ही स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों, पैरा-मिलेट्री कैंपों में भी मलेरिया की सघन जांच एवं त्वरित उपचार
माहव्यापी अभियान में 1823 गांवों में घर-घर मलेरिया जांच, 1720 टीमें तैनात
रायपुर : 15 जनवरी 2020 : बस्तर को मलेरिया, एनीमिया और कुपोषण से मुक्त करने आज से संभाग के सातों जिलों में मलेरियामुक्त बस्तर अभियान शुरू हुआ । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घरों के साथ ही स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों और पैरा-मिलेट्री कैंपों में जाकर मलेरिया की जांच की । एक माह तक चलने वाले इस महत्वाकांक्षी अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम पौने तीन लाख से अधिक घरों में पहुंचेगी और करीब 14 लाख लोगों के खून की जांच कर मलेरिया पाए जाने पर त्वरित इलाज उपलब्ध कराएगी । तत्काल इलाज शुरू करने के बाद मरीजों का फॉलो-अप भी किया जाएगा । तीन चरणों में संचालित किए जाने वाले इस अभियान का यह पहला चरण है ।
बस्तर संभाग के 26 विकासखंडों में यह गहन अभियान संचालित किया जा रहा है । दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिले के सभी विकासखंडों में तथा बस्तर जिले के बड़े किलेपाल, तोकापाल व दरभा विकासखंड के पूरे क्षेत्र में व लोहंडीगुड़ा, नानगूर और बस्तर विकासखंड के 15 उपस्वास्थ्य केंद्रों में, कांकेर के भानुप्रतापपुर, दुर्गकोंदल और कोयलीबेड़ा के 10 उपस्वास्थ्य केंद्रों में एवं कोंडागांव जिले के माकड़ी, केशकाल, कोंडागांव और फरसगांव विकासखंड के 14 उपस्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में यह अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के दौरान 26 विकासखंडों के कुल 430 उपस्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से एक हजार 823 गांवों में मलेरिया की पहचान और इलाज किया जाएगा ।
बस्तर अंचल को मलेरिया से मुक्त करने इस अभियान का दूसरा चरण इस साल मानसून के पहले मई-जून में और तीसरा चरण मानसून के बाद साल के अंत में दिसम्बर-जनवरी में संचालित किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि बस्तर में मलेरिया के 64 प्रतिशत मामले अभियान में शामिल 26 विकासखंडो से ही आते हैंब। इन इलाकों में मलेरिया के नियंत्रण से पूरे बस्तर को मलेरियामुक्त किया जा सकेगा ।
मलेरियामुक्त बस्तर अभियान के अंतर्गत मलेरिया उन्मूलन के साथ ही एनीमिया, शिशु मृत्युदर, मातृ मृत्युदर और कुपोषण दूर करने पर भी फोकस किया जा रहा है । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक हजार 720 दलों का गठन किया गया है । प्रत्येक उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शामिल कर चार जांच दलों का गठन किया गया है । ये दल बस्तर के दो लाख 75 हजार 770 घरों में 13 लाख 79 हजार लोगों के बीच पहुंचकर मलेरिया की जांच करेगी ।
अभियान के दौरान मच्छर पनपने की जगहों की साफ-सफाई और दवाई के छिड़काव के साथ ही लोगों को मच्छरदानी के उपयोग के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है । इस व्यापक अभियान की सफलता और इसे जन अभियान के रूप में संचालित करने महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, आदिम जाति कल्याण एवं मछलीपालन विभाग के मैदानी अमले का भी सहयोग लिया जा रहा है ।
मलेरिया स्क्रीनिंग का अब तक का सबसे बड़ा अभियान, प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय टीम पहुंची है हर जिले में
मलेरियामुक्त बस्तर अभियान बस्तर अंचल को मलेरिया से मुक्त करने का अब तक का सबसे बड़ा अभियान है । इसे प्रभावी ढंग से संचालित करने राज्य स्तरीय अलग-अलग टीम संभाग के सभी जिलों में पहुंची है । खून जांच के बाद मलेरिया पाए जाने पर मितानिन अपने सामने ही दवाई खिला रही हैं । तत्काल इलाज शुरू करने के बाद फॉलो-अप भी किया जाएगा । ऐसे घर जहां सभी सदस्यों की जांच कर ली गई है, उनकी मार्किंग भी की जा रही है । मलेरिया उन्मूलन के लिए वर्षभर संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों के अतिरिक्त यह व्यापक अभियान संचालित किया जा रहा है ।