कोलकाता : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC को लेकर पश्चिम बंगाल में चल रहे टीएमसी के भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, दो दिवसीय यात्रा पर कोलकाता जा रहे हैं ।
इस दौरे में प्रधानमंत्री कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर समारोह में शामिल होने के अलावा चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे ।
शाम को मोदी और ममता बनर्जी की राजभवन में मुलाकात होनी है । प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन का फैसला किया है । पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार में ठनी हुई है ।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया है कि निर्धारित समय के अनुसार शनिवार को शाम चार बजे प्रधानमंत्री के कोलकाता पहुंचने के बाद दोनों नेताओं के बीच एक बैठक होगी । वैसे अधिकारियों की तरफ से बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं किया गया ।