साल 2020 में जनवरी की ठंड में आप अपने रोज़ के काम से कुछ दिनों की छुट्टियां ले कर परिवार के साथ आनंद उठाने चाहते हैं । तो कर लीजिए छुट्टियों की तैयारी ।
प्रत्येक माह की तरह जनवरी 2020 में भी बैंक और अन्य दफ्तरों में कितनी छुटियाँ हैं, ये जानने की सबको है उत्सुकता । तो नए साल की शुरुआत, जनवरी में ही बैंकों और अन्य केंद्रीय और राज्यों के दफ्तरों में छुट्टियों की बरसात होने वाली है ।
अन्य माह की तरह आम छुटियां तो रहेगी ही, साथ मे कुछ और छुटियों को मिला कर, जनवरी में, RBI के अनुसार, कुल 10 दिनों की छुटियाँ होंगी । ये अलग बात है कि प्रत्येक राज्यों में छुटियों में कुछ कम-बेशी हो सकता है ।
वैसे, बैंकों में रविवार और दो शनिवार की छुट्टियां तो होती ही हैं । जनवरी माह में बैंकों में 5 रविवार तथा दूसरे और चौथे शनिवार को मिला कर कुल 7 छुटियाँ तो होंगी ही । इसके अलावा प्रत्येक राज्य के अनुसार कुछ खास छुटियाँ भी रहेंगी । सभी से निवेदन है कि अपनी छुटियाँ, बैंकों की छुट्टियों से मिला कर तय करें ।
इन छुटियों के कारण बैंकों से सम्बंधित कामों पर भी असर पड़ेगा तथा ATM में, cash की कमी भी हो सकती है ।
प्रत्येक राज्यों के अनुसार जनवरी में होने वाली छुटियाँ इस प्रकार हैं :
1 जनवरी – बुधवार को देश के सभी बैंक बन्द रहेंगे
2 जनवरी – गुरुवार को केरला में मन्नम जयंती
और देश के कई राज्यों में गुरु गोबिंद सिंह जयंती
11 जनवरी – 2nd Saturday तथा मिज़ोरम में मिशनरी दिवस
15 जनवरी – बुधवार – भोगी/पोंगल/मकर संक्रांति/भोगाली बिहू/टुसु पूजा/लोहड़ी/हाडागा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, आसाम, पंजाब और महाराष्ट्र
16 जनवरी – गुरुवार – तिरुवल्लुवर दिवस, – पुडुचेरी और तमिलनाडु
17 जनवरी – शुक्रवार – उज़्हावर- तिरुनल/पोंगल, पुडुचेरी और तमिलनाडु
23 जनवरी – गुरुवार – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती – पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, ओडिसा और आसाम
25 जनवरी – शनिवार – सोनम लहोचार/हिमाचल स्टेटहुड दिवस -सिक्किम और हिमाचल प्रदेश
25 जनवरी – शनिवार – पूरे देश मे चौथे शनिवार की छुट्टी
30 जनवरी – गुरुवार – वसंत पंचमी – अनेक राज्यों में
31 जनवरी – शुक्रवार – आसाम का स्थानीय त्योहार
अब इन छुटियों के अनुसार आप अपना वेकेशन तय कर छुटियों का आनंद ले सकते हैं ।