रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का कल, 27 दिसंबर को भव्य आगाज हुआ जो 29 दिसंबर तक चलेगा । इस कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार नया इतिहास लिखने जा रही है ।
इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग ने डाक टिकट जारी कर इतिहास के पन्नों में छत्तीसगढ़ का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर दिया ।
भारतीय डाक विभाग द्वारा 27 दिसंबर को, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 पर विशेष डाक टिकट जारी किया गया है । उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इस महोत्सव का शुभारंभ किया ।
विशेष डाक टिकट के अनावरण के अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक मोहन मरकाम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्त चरणदास, तेलंगाना विधायक अनुसुईया सहित डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और संस्कृति विभाग के अधिकारी मौजूद थे ।