झारखंड : बीजेपी के हाथों से निकला एक और प्रदेश, झारखंड । JMM और काँग्रेस, बहुमत के 41 के आंकड़े पार कर 42 तक पहुँच चुकी है । हेमन्त सोरेन बन सकते हैं नए मुख्यमंत्री । सोरेन 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं ।
अब तक मिले नतीजों से स्पष्ट दिख रहा है कि झारखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस+ को अब तक के रुझानों में कांग्रेस+ 42 और बीजेपी को 28 सीटें मिल रही हैं ।
सोचने वाली बात होगी कि कि क्या नागरिक बिल ने बीजेपी को नुकसान पहुचाया है ।सबसे हैरानी की बात है कि पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास 70 हज़ार मतों से जीते थे, इस बार अबतक वे सिर्फ़ 156 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं ।
झारखंड में सरकार किसकी बनेगी अब ये पूरी तरह से झारखंड के राज्यपाल पर निर्भर करता है । देखना होगा कि वे सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का मौका देंगे ।