रायपुर : वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक की तबीयत अचानक खराब होने से उन्हें मोवा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । डॉक्टरों ने उन्हें देवेंद्र नगर स्थित नारायणा हॉस्पिटल रेफर किया जहाँ पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
रविकांत कौशिक की तबियत पिछले 2 दिनों से खराब थी, उनके सीने में तेज दर्द उठ रहा था । निधन की खबर मिडिया जगत में आग की तरह फैली । राजनीतिज्ञ और पत्रकार हैरान और दुखी हो गए ।
राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके ने श्री रविकांत कौशिक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवारजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत श्री रविकांत कौशिक के आकस्मिक निधन से हैरान और व्यथित हो गये । उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रविकांत मेरे छोटे भाई जैसे थे । वे एक समर्पित, संघर्षशील, विश्वसनीय और निष्पक्ष पत्रकार थे । मैंने उनका संघर्ष देखा है । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार श्री रविकांत कौशिक के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । उन्होंने शोक संदेश में कहा है कि श्री कौशिक ने हमेशा पत्रकारिता के ऊँचे मानदण्डों को बनाए रखा । उनकी पहचान खबरों में निष्पक्षता और विश्वसनीयता को लेकर थी । उनका निधन प्रदेश के पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है । मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मृत-आत्मा की शांति और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है ।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पत्रकार रविकांत कौशिक के निधन को लेकर पत्रकार जगत की बहुत बड़ी क्षति बताई है ।