पंचायत चुनाव की घोषणा, इस माह के अंत में, 26 जनवरी तक मतदान होने की संभावना, सवा करोड़ से अधिक मतदाता 400 जिला पंचायत, 2976 जनपद पंचायत 11664 सरपंच एवं 160572 पंच का चुनाव करेंगे

Spread the love

रायपुर । शहरी सरकार के चुनाव के तत्काल बाद ग्रामीण सरकार के गठन के लिये आचार संहिता लग जायेगी । नये वर्ष के पूर्व लग ही लग जाएगी और गणतंत्र दिवस के पहले तक पंचायती राज के चुनाव हो जाएंगे ।

कल मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद निर्वाचन आयुक्त निकट भविष्य में निकाय के चुनाव के उपरांत संभवत: 28 व 30 दिसंबर को पंचायती राज चुनाव की घोषणा हो सकती है ।

छत्तीसगढ़ में पंचायत का चुनाव होना है । 27 जिले में 400 जिला पंचायत सदस्य एवं 2976 जनपद पंचायत सदस्य तथा 11664 सरपंच एवं 160572 पंच कुल ग्रामीण सरकार के लिये 175612 जनप्रतिनिधियों के चुनाव लगभग एक करोड़ लाख मतदाता करेंगे ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त इस समय नगरीय निकाय चुनाव के साथ-साथ जनवरी में होने वाले पंचायत राज चुनाव की तैयारी में जुटा है । त्रिस्तरीय पंचायती राज के अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होंगे । कल मतदाता सूचि के अंतिम प्रकाशन के बाद चुनाव आयुक्त पंचायती राज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा एवं तैयारी में जुटेगा ।

प्रदेश में 6 फरवरी 2020 तक नये पंच से लेकर जिला पंचायत तक समितियों का गठन कर लेना है । संभावना है कि पूरा चुनाव 26 जनवरी तक हो जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *