6 दिसंबर को 4 आरोपियों का हैदराबाद में एनकाउंटर का था । केस की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है ।
मामले पर जज ने पूछा – ये मुकदमा है या मज़ाक ? मृत आरोपियों पर क्या मुकदमा चलेगा ? जो मारे गए, उनका वकील कौन है ? Cross question कौन करेगा ? जज ने कहा लोगों को सच जानने का हक़ है । मुठभेड़ के कुछ तथ्य जानना ज़रूरी है । पुलिस की कार्यवाही पर जाँच होना चाहिये ।
तेलंगाना SC के वकील मुकुल रहतोगी इस केस पर खड़े हैं । जज ने पूछा कि क्या आरोपियों ने गोली चलाई थी, वकील ने कहा – नहीं पत्थर मार रहे थे । हम जांच आयोग बनाएंगे । 3 सदस्यीय आयोग घटना की जाँच करेगा । पूर्व SC जज वी इस सिरपुरकर की अगुवाई में होगी जाँच । जाँच की समय सीमा 6 महीने होगी जो अपनी रिपोर्ट SC को देगा ।