दिल्ली : 9 दिसंबर को CAB लोकसभा में पास होने के बाद आज, 11 दिसंबर को राज्यसभा में भी यह बिल पास हो गया ।
राज्यसभा में पहले नागरिक संशोधन विधेयक, सिलेक्ट कमिटी में भेजने का प्रस्ताव गिरा । प्रस्ताव के विपक्ष में 124 और पक्ष में 99 वोट पड़े ।
सभी प्रस्ताव गिरने के बाद, अंत में CAB के पक्ष में 125और विपक्ष में 105 मत पड़े । वहीं शिवसेना ने मतदान का बहिष्कार किया है ।
पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थी अब भारत के नागरिक बन सकेंगे । नागरिक सनशोधन बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लगेगी जिसके बाद CAB कानून बन जायेगा ।