चुनाव में अक्सर ऐसा भी होता है कि बिना चुनाव लड़े ही एक उम्मीदवार की जीत हो जाती है । इसी तर्ज के कुछ मामले इसबार के निकाय और पंचायत चुनाव में दिख रहे हैं ।
लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 की कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हो गईं हैं। इसलिए कि सामने कोई प्रत्याशी ही नहीं बचे चुनाव लडऩे के लिए।आश्चर्यजनक ढंग सेभाजपा के सुरेश साहू और जोगी कांग्रेस के रवि साहू ने नामांकन वापस ले लिया है। उल्लेखनीय यह है कि इस वार्ड से भाजपा के मंडल अध्यक्ष के भाई को टिकट मिला था। उन्होने नाम वापस लेकर साहू के भाई ने एक प्रकार से कांग्रेस प्रत्याशी को वॉक ओवर दे दिया है। कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और नेताओं ने एक दूसरे को नहीं बल्कि सभी पार्टी के लोगों ने बधाई दी।
जशपुर के नगर पंचायत कोतबा के वार्ड क्रमांक 10 डॉ. अंबेडकर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सुनीता चौहान ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मनियारो बाई पर फर्जी जाती प्रमाण पत्र देकर निर्वाचन लड़ने का आरोप लगाया ।
वार्ड क्रमांक 10 महिला अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित था, जिसमें प्रमाण पत्र के साथ ही नामांकन भरा जा सकता था । यहाँ, अनारक्षित मनियारो बाई ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के साथ आवेदन दिया । वह चिक जाति से है, जिसे जशपुर जिले में सामान्य का दर्जा है । शिकायत के बाद जांच स्कूटनी की यहां प्रक्रिया चली, जिसमें मनियारो बाई का नामांकन ही रदद कर दिया गया और यहां उत्पन परिस्थिति के मुताबिक अब कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता चौहान निर्विरोध विजयी हो गई ।
इसी तरह जगदलपुर में एक बीजेपी पार्षद उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हो गया है । 6 दिसंबर को, नामांकन के आखिरी दिन के बाद हुई स्क्रूटनी के दौरान बीजेपी उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हो गया था । जगदीश भूरा प्रतापदेव वार्ड से भाजपा के उम्मीदवार थे ।
बीजेपी नेता ने मां के नाम से एनओसी लिया था, जिसपर कांग्रेस ने आपत्ती जताई थी, स्क्रूटनी के दौरान एनओसी में गलती पकड़ी गई थी ।