अहमदाबाद में एक नई पहल हुई है । यहाँ भारतीय शिक्षक प्रशिक्षक संस्थान (आईआईटी- ई) में अब वैदिक गणित की भी शिक्षा दी जाएगी।।
एक जनवरी 2020 से आईआईटी – ई ने वैदिक गणित प्रमाण-पत्र कोर्स शुरू करने की घोषणा की है । इसमें 100 सीटें होंगी । 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कोई भी विद्यार्थी इस कोर्स में प्रवेश पा सकता है । पहले बैच के लिए 84 विघार्थियों का पंजीकरण हो चुका है ।
बढते तकनीक के प्रभाव के बीच भारतीय गणित पध्दति के महत्त्व और उपयोगिता से युवाओं को परिचित कराने के लिए ईआईटी-ई के कुलपति डॉ. हर्षद पटेल ने बताया की वैदिक गणित के सूत्र अंक गणित की जटिल गणनाओ को पल भर में हल करने में कारगर हैं, लेकिन तकनीक के बढ़ते प्रभाव के चलते हम अपनी भारतीय संस्कृति और उसके गणित सूत्र और पध्दतियों को नज़र अंदाज करते जा रहे हैं । इसलिए इस प्रयोग को अमलीजामा पहनाया गया है ।