रायपुर 25 नवंबर 2019। मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान । इस साल केंद्र सरकार के निर्धारित समर्थन मूल्य पर ही धान की खरीदी की जाएगी । 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी के लिए राज्य सरकार ने एक मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाई है, जो 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी के लिए अध्ययन कर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में मीडिया से ये बात करते हुए कहा है कि जो मंत्रिमंडलीय उप समिति बनायी है उनमें मंत्री मोहम्मद अकबर, उमेश पटेल, रविंद्र चौबे, अमरजीत भगत और प्रेमसाय सिंह शामिल हैं ।
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने चुनाव में, 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी का वादा किया था । लगातार राज्य सरकार केंद्र सरकार से सेंट्रल पूल में इसे लेकर चावल खरीदने का अनुरोध भी कर रही थी, लेकिन केंद्र से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने की वजह से अब राज्य सराकर ने केंद्र के msp पर ही धान खरीदी का फैसला लिया है । मतलब 1850 रुपये प्रति क्विंटल में अभी धान की खरीदी होगी । वहीं, 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी के लिए एक मंत्रीमंडलीय कमेटी बनायी गयी है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मंत्रीमंडलीय कमेटी अध्ययन कर इसकी रिपोर्ट देगी और उसके बाद फैसला लिया जायेगा ।