भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी का निधन हो गया है ।
बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे । पिछले महीने ही कैलाश जोशी की तबीयत बिगड़ गई थी । जोशी को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था । कैलाश जोशी भोपाल से सांसद रहे हैं । उनके बेटे दीपक जोशी प्रदेश भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं ।
सन 1955 में कैलाश जोशी हाटपीपल्या नगरपालिका के अध्यक्ष चुने गए । सन् 1962 से निरन्तर बागली क्षेत्र से विधान सभा के सदस्य रहे । सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना से ही उसके सदस्य बने । आपातकाल के समय में एक माह भूमिगत रहने के बाद दिनांक 28 जुलाई, 1975 को विधान सभा के द्वार पर गिरफ्तार होकर 19 माह तक मीसा में नजरबंद रहे । 24 जून, 1977 को कैलाश जोशी मध्यप्रदेश के इतिहास में पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री हुए । हालांकि 1978 में अस्वस्थता के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री पद त्याग दिया था ।