राजनांदगांव के पूर्व सांसद और महापौर मधुसूदन यादव को भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया गया है ।
भाजपा में संगठन चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है । इसी के चलते भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता मधुसूदन यादव को जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है । मधुसूदन के जिलाध्यक्ष बनने पर चाहे उसके समर्थकों में काफी उत्साह है किंतु एक राष्ट्रीय नेता को जिला स्तर पर पहुचने का काम बीजेपी ने किया है जिससे यादव समुदाय में नाराज़गी है ।
चुनाव अधिकारी सुनील सोनी द्वारा भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष चुनने बूथ अध्यक्षों की बैठक की गई । बूथ अध्यक्षों से रायशुमारी के बाद मधुसूदन यादव को जिला अध्यक्ष बनाने के फैसले पर मुहर लगी ।
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव में, जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भाजपा दो फाड़ की स्थिति बनी हुई थी । इसे ध्यान में रखते हुए, शनिवार को अध्यक्ष चुनने के लिए, चुनाव अधिकारी रायपुर सांसद सुनील सोनी ने जिले की कोर कमेटी, मंडल अध्यक्षों, पूर्व मंडल अध्यक्षों और जिले के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की । और अंत मे मधुसुदन को जिला अध्यक्ष बनाने की सहमति बनाने पर उनके नाम की घोषणा की गई ।
राजनांदगांव में मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव के दौरान भाजपा के भीतर घमासान की स्थिति निर्मित हो गई थी जो राजधानी तक पहुंच गई । अन्ततः मंडल अध्यक्षो की रायशुमारी के बाद मधुसूदन यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया है । अब देखना होगा कि विषम परिस्थितियों में सौपीं गई ज़िम्मेदारी को, इन पांच सालों के संघर्ष में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव राजनांदगांव में पार्टी को कितना मजबूत करती है ।