अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने प. नेहरू को श्रद्धासुमन अर्पित
पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की 130वीं जंयती के अवसर पर आज प्रातः 11.00 बजे विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में लगे पं. जवाहर लाल नेहरू के विशालकाय तैल चित्र पर मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने श्रद्धासुमन अर्पित किये । इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े एवं विधान सभा सचिवालय के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी पं. नेहरू के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया ।
इस अवसर पर अपने संदेश में मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि- पं. नेहरू आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा थे । पं. नेहरू ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए पूरा प्रयास किया । पं. नेहरू ने किसानों, मजदूरों एवं सर्वहारा वर्ग के विकास के लिए अपना पूरा जीवन अर्पित कर दिया । उन्होंने कहा कि- पं. नेहरू की जयंती के अवसर पर आज विधान सभा सचिवालय परिवार उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बताये मार्ग एवं सिद्धांतों का अनुसरण करने का संकल्प लेता है ।