सेवानिवृत्त होने के पहले, मंदिर पर ऐतिहासिक फैसले के बाद अब सीजेआई रंजन गोगोई की संविधान पीठ एक और मंदिर पर कल अपना फैसला सुनाएगी ।
नई दिल्ली : CJI रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं । सेवानिवृत्त के पहले, संविधान पीठ कल एक और, सबरीमाला मंदिर पर कल अपना फैसला सुनाएगी । इसके साथ ही लड़ाकू विमान राफेल पर भी कल फैसला आएगा ।
ज्ञात हो कि सबरीमाला मंदिर में आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा । वहीं, 36 राफेल जेट विमानों के सौदे को बरकरार रखने के फैसले के खिलाफ लगाई गई याचिका पर भी फैसला सुनाया जाएगा ।
सबरीमाला मंदिर विवाद :
केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने साल 2018 में बड़ा फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट के जजों ने 4-1 के बहुमत से मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दिए जाने का फैसला सुनाया था । फैसले को लेकर केरल सहित कई राज्यों में विवाद की स्थिति भी बनी । इसके बाद करीब 54 पुनर्विचार याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया गया।
राफेल विमान विवाद :
बीजेपी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान हुए राफेल डील को लेकर भी मामला सुप्रीम कोर्ट में लबित है । इस मामले में CJI गोगोई सुनवाई कर रहे हैं । मामले में एक बार लोकसभा चुनाव के दौरान 14 दिसंबर, 2018 कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मोदी सरकार को क्लीनचीट दे दिया था, लेकिन फैसले से नाराज कुछ लोगों ने कोर्ट के समक्ष पुनर्विचार याचिकाएं प्रस्तुत की थी । 10 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था ।