आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ के सर्व पिछड़ा वर्ग ने तय किया था कि 13 नवम्बर को आरक्षण की माँग करते हुए “छत्तीसगढ़ बंद” किया जायेगा ।
इसी तारतम्य में, मनवा कुर्मी समाज कार्यालय, तात्यापारा, रायपुर मे आज दिनांक 11 नवम्बर को सर्व छत्तीसगढिया जाति महासंघ का बैठक आयोजित की गई जिसमे अयोध्या के राम जन्म भूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के चलते छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश मे धारा 144 लागू है । अतएव 27% ओबीसी आरक्षण सहित अन्य मांगो को लेकर की जाने वाले, “छत्तीसगढ़ बंद” को स्थगित कर दिया है ।
रुद्र कुमार वर्मा, संगठन मंत्री ने जानकारी दी है कि बैठक मे सर्व जाति महासंघ के अध्यक्ष विपीन साहू जी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश यदु जी, मनवा कुर्मी समाज के अध्यक्ष डा रामकुमार सिरमौर जी, साहु समाज के अध्यक्ष हिरवानी जी, कांति साहु जी, नरेन्द्र वर्माजी, महामंत्री उमाकांत वर्मा जी एवं प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे ।