अयोध्या पर कल सुबह 10.30 आएगा फैसला ।
फैसले की घोषणा के बाद अनुमानुसार दंगे या अराजकता फैसले के डर से उत्तरप्रदेश में सुरक्षा के अभूतपूर्व कड़े इंतजाम करे जा रहे हैं ।
5 सदस्यों की बेंच फैसला सुनाएगी । पैरामेडिकल फ़ोर्स और अन्य सुरक्षा बलों को इस के लिए तैनात कर दिया गया है । हेलीकॉप्टर से अयोध्या और लखनऊ में नज़र रखा जाएगा । व्यापक पैमाने पर सुरक्षा के डबल इंतजाम किये जा रहे हैं । के लोगों को गिरफ्तार किया गया है । 20 हज़ार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, फायरब्रिगेड का इंतजाम किया गया है । मीडिया पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है । सोशल मीडिया को बंद भी किया जा सकता है । सर्वर से जानकारी ली जाएगी ।
3 लाख से आधी सोशल organization की मदद ली जा रही है । पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं ।
कल का दिन बहुत संवेदनशील माना जा रहा है ।