राजिम से रायपुर तक किसानों ने दिखाया दम, गवर्नर से करेंगे मुलाकात, धान खरीदी को लेकर रखेंगे अपनी बात

Spread the love

 

November 5, 2019
रायपुर । धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हुई । कांग्रेस जहां केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है, इधर किसान भी राज्य सरकार के खिलाफ एकजुट हैं ।

गरियाबंद जिले से निकली किसान रैली मंगलवर सुबह राजधानी रायपुर पहुंची गई है । इनका प्रतिनिधि मंडल आज राज्यपाल सूश्री अनुसुइया उईके से मिल कद ज्ञापन सौपेंगा ।
किसान गवर्नर से अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाएंगे । किसानों की मांग है कि रबी फसल धान के भुगतान और 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू की जाए ।

सोमवार को राजिम मंडी से किसानों की रैली निकली थी और रास्ते में पड़ने वाले सभी गांवों के किसानों ने, पदयात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया ।
अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा भी किसानों का समर्थन कर रही है ।
ज्ञात हो कि तकरीबन चार महीने से भुगतान की मांग को लेकर राजिम, कुरूद और आस-पास के इलाके के किसान भटक रहे हैं ।
रबी फसल धान के भुगतान, 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग को लेकर कर रहे किसान पैदल मार्च के लिए निकले ।
सभी किसान राजिम कृषि मंडी परिसर में एकत्रित हुए ।
प्रदर्शनकारी किसान पदयात्रा के लिए निकले तो उन्हें पुलिस ने रोक दिया ।
पुलिस की कार्रवाई से किसान नाराज हो कर नारेबाजी करने लगे ।
विवाद बढ़ता देख प्रशासन ने किसानों को पदयात्रा के लिए जाने की अनुमति दी, तब किसान राजिम से रायपुर के लिए निकले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *