रायपुर, 23 मई 2025, 8.55 hrs : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने शनिवार की छुट्टियों हुई रद्द । डीजीपी के आदेश पर पुलिस मुख्यालय में शनिवार की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। एडीजी प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं ।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की ओर से जारी पत्र में उल्लेख है कि कार्यालयीन कार्यों की महत्ता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना आवश्यक है । पुलिस महानिदेशक द्वारा शनिवार के दिन भी पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक शासकीय कार्यों के निवर्हन के लिए निर्देशित किया गया है ।
सभी एडीजी ने अपनी शाखा में प्रत्येक शनिवार को उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए लंबित प्रकरणों से संबंधित शाखा प्रभारियों के साथ सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को भी शनिवार के दिन कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है ।
प्रदेश के पुलिस विभाग में शनिवार की छुट्टी खत्म होने की यह खबर के बाद अधिकारी और कर्मचारियों के बीच यह चर्चा है कि मंत्रालय और एचओडी दफ्तरों के बाद अब सभी विभागों के शनिवार की छुट्टी की घोषणा हो सकती है ।