बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों के चले रायपुर एवं रायगढ़ तथा दुर्ग पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं ।
रायपुर-रायगढ़-रायपुर के बीच 31 अक्टूबर, 2019 तक चलने वाली मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन को अब 30 नवम्बर तक के लिए बढ़ा दिया है जो रायपुर-रायगढ़ के मध्य प्रतिदिन चलेगी । इस गाड़ी में 8 कोच होंगे । यह गाड़ी तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चंपा, बाराद्वार, सकती एवं खरसिया स्टेशनों पर रुकेगी ।
छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन : दुर्ग-पटना के बीच अतिरिक्त फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन-छठ पूजा के दौरान पटना के तरफ आने-जाने के लिये अतिरिक्त बर्थ की सुविधा मिलेगी ।
रेलवे द्वारा छठ पूजा के लिए दुर्ग-पटना के बीच गाड़ियों में होने वाली भीड़ के कारण एक स्पेशल ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के बीच, अतिरिक्त फेरे के लिये चलाई जाएगी ।
यह गाड़ी बुधवार, 30 अक्टूबर, 2019 को दुर्ग से तथा गुरुवार, 31 अक्टूबर, 2019 को पटना से पटना-दुर्ग स्पेशल, पटना से 3 नवम्बर रविवार को चलाई जा रही है । इस गाड़ी में 18 कोच लगेंगे ।