मुंबई, 26 नवंबर 2024, 13.25 hrs : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है । इस्तीफा देने के वक़्त डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद थे ।
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हो चुका है । आज ही उनके नाम का ऐलान हो सकता है । नई सरकार में दो डिप्टी CM होंगे । शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP (अजीत गुट) से एक-एक डिप्टी CM होंगे । अजित पवार NCP की ओर से और शिवसेना की ओर से शिंदे किसी विधायक का नाम आगे कर सकते हैं । विधानसभा का कार्यकाल आज 26 नवंबर तक ही है । नए मुख्यमंत्री की शपथ की तारीख तय नहीं है इसलिए शपथ लेने तक एकनाथ शिंदे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे ।
मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने और नई सरकार बनने के बाद एकनाथ खुद डिप्टी उपमुख्यमंत्री का पद नहीं लेंगे । वे पार्टी के ही किसी विधायक का नाम आगे बढ़ा सकते हैं । एजेंडा तय करने के लिए तीनों दलों की एक कमेटी बनाई जा सकती है, जिसके मुखिया एकनाथ शिंदे को बनाया जा सकता है । शिवसेना का मानना हैं कि ढाई साल देवेन्द्र मुख्यमंत्री रहेंगे । उसके बाद एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया जाए ।